अवैध खनन में एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक डंपर सीज
देहरादून। कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन में एक ट्रैक्टर ट्रॉली व एक डंपर सीज किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई में एएसपी(IPS)/ प्रभारी कोतवाली डोईवाला द्वारा टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा जौलीग्रांट से एक ट्रैक्टर ट्रॉली नंबर यूके 14 सीए 4260 और एक डंपर नंबर यूके 14 सीए 1888 को अवैध खनन मे सीज किया गया है।
अवैध खनन के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Back to top button
error: Content is protected !!