अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

जंगल बचाने को एयरपोर्ट मार्ग पर सैकड़ों पर्यावरण प्रेमियों का प्रदर्शन

जंगल खत्म होने से आबादी का रूख करेंगे जंगली जानवर, प्रदर्शन शुरू

ह्यूमन चेन बनाकर लिया पेड़ों को बचाने का संकल्प

Dehradun. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कई एनजीओ और कई आम नागरिक सैकड़ों हरे पेड़ों को बचाने के लिए आगे आए।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट मार्ग पर दृष्टिकोण समिति, हिमालय पुत्र, एएसके ग्रुप, मिट्टी फाउंडेशन, एचएसआई, मैड फाउंडेशन, एफएफआई संगठन और अन्य एनजीओ और आम नागरिकों ने पेड़ों को बचाने के लिए ह्यूमन चैन बनाई और पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा। दृष्टिकोण समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए सैकड़ों पेड़ों की बलि लेना गलत है।

इसके लिए चिपको आंदोलन चलाया जाएगा। और पेड़ों से पहले उनके ऊपर आरियां चलानी पड़ेंगी। मेंड एनजीओ से करण कपूर ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए पूर्व में भी वन के बड़े हिस्से को खत्म किया गया था। और अब 9745 पेड़ जिसमे खैर, शीशम, सागौन, गुलमोहर व कई अन्य प्रजाति के पेड़ काटने का प्रस्ताव भेजा गया है।

पर्यावरण प्रेमी विनोद बगियाल ने कहा की पेड़ों के कटान से वन में मौजूद हाथी, गुलदार, चीतल, सांभर व अन्य वन्य जीवों के भविष्य के लिए बड़ा खतरा पैदा होगा। उत्तराखंड पेड़ों, जंगलों और प्रकृति के नाम से भी पहचाना जाता है। लेकिन इस पहचान को खत्म किया जा रहा है। कभी ऑल वेदर रोड तो कभी किसी दूसरे प्रोजेक्ट के कारण पर्यावरण से छेड़छाड़ की जा रही है।

मौके पर मनीष यादव, अमित सैनी, रवि बिष्ट, राहुल सैनी, उदय उनियाल, सलोनी रावत, सावन राठौर आशिक़ अली, शुभम काम्बोज, आसिफ हसन, अनीश अहमद, आरिफ अली, लुक़मान अहमद, सतनाम सिंह, सूरज भट्ट, आशीष चमोली, प्रतीक बहुगुणा, आयुष जोशी, राजन थापा, हर्षित उनियाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

पेड़ों को रक्षा सुत्र बांधे

डोईवाला। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण में दस हजार पेड़ों के काटे जाने के विरोध में हिमालय पुत्र ग्रुप द्वारा सांकेतिक चिपको आंदोलन किया गया। जिसमें वृक्षों को रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें गले लगाकर बचाने का प्रण लिया। मीडिया प्रभारी आशीष यादव ने कहा कि इससे वृक्षों के साथ साथ वन्य जीवो को भी बहुत बड़ा नुकसान होगा। और वन्य जीव आबादी का रूख करेंगे। मौके पर आशीष रतूड़ी, महेश रावत, अंजली नेगी, अंजली असवाल, आशीष गेरोल, खुश विंदर सिंह, अमीषा, हिमांशी, शिवांगी, रश्मि, सेलेंद्र, आशीष मैथानी, अंशुल अवस्थी, प्रशांत कटेथ, रजत डिमरी, ओम प्रकाश, रोहित नेगी, दीपक राणा, प्रदीप गुसाईं, मनोज डंगवाल, आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!