उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

यूपी में आंगनबाड़ी और सहायिकाओं का फिर बढेगा मानदेय

Listen to this article

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का मानदेय एक बार फिर बढ़ने जा रहा है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोषण अभियान के तहत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कहा कि एक महीने पहले उन्होंने कहा था कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बकाए का भुगतान किया जाए। विभाग ने जो कार्रवाई की, उसे लोगों ने बढ़ा हुआ मानदेय समझा। ये तो पिछला वाला था। अभी सरकार उनको और भी देने जा रही है।

1.23 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्ट फोन और 1.83 लाख इन्फेन्टोमीटर वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि स्मार्ट फोन से ये कार्यकत्रियां स्मार्ट बनेंगी। इससे शिशु-मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

योगी ने कहा कि चार साल पहले यही कार्यकत्रियां धरना-प्रदर्शन के लिए बदनाम थीं लेकिन मैं आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम की ताकत को जानता था। हमने इस ताकत को कोरोना के दौरान आजमाया और उत्तर प्रदेश का मॉडल पूरे विश्व में सराहा गया।

इससे पहले 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने का आदेश जारी किया था।

ये बढ़ा मानदेय

3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का बढ़ चुका है मानदेय-

पद संख्या–अभी तक मानदेय —प्रोत्साहन राशि कुल मानदेय+प्रोत्साहन राशि
आंगनबाड़ी कार्यकत्री- (1.89 लाख)– 5500 रुपये —1500 रुपये ———–7000 रुपये
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री (18 हजार) –4250 रुपये ———–1250 रुपये———–5500 रुपये
आंगनबाड़ी सहायिकाएं (1.66 लाख)–3250 रुपये ———–750 रुपये———–4000 रुपये

ये भी पढ़ें:  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ली बैठक, 15 अक्टूबर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!