Dehradun. होली एंजेल स्कूल रेशम माजरी में छात्र छात्राओं ने दो दिवसीय रामलीला का आयोजन किया। जिसमें रामजन्म से लेकर उनके 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने तक का मंचन किया गया।
विद्यार्थियों ने रामलीला के सभी पात्रों को बखूबी निभाया। स्कूल में आयोजित की गई रामलीला में राम वनवास, शबरी मिलन, रावण अंगद संवाद, रावण वध और राम दरबार मंचन को देखकर विद्यार्थी और शिक्षक भाव विभोर हो गए।
रामलीला के समापन पर बोलते हुए विद्यालय डायरेक्टर डॉक्टर आकाश कुसुम बछेती ने कहा कि रामायण का प्रत्येक चरित्र प्रेम, सर्मपण और संघर्ष करना सीखाता है। प्रभु श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम हैं। जो एक बेटे, भाई, पति और राजा के रूप में आदर्श हैं।
इसलिए बच्चों और युवा पीढी को उनके गौरवमयी इतिहास को जरूर पढना और आत्मसात करना चाहिए। प्रधानाचार्य अमित ममगाईं ने कहा कि स्कूली बच्चों ने दो दिवसीय रामलीला में प्रत्येक चरित्र को बखूबी निभाया है। इससे बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा होंगे। स्कूली बच्चों द्वारा दशहरे के लिए रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले का दहन कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय मैनेजर आरएल थपलियाल, वनिता चौधरी, बीना देवयानी, हरीश विश्वकर्मा, कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर, साहिल बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।