उत्तराखंड

देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा बनायी जा रही ग्रीन बिल्डिंग का अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीरथपाल सिंह ने किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश..

देहरादून: मुख्य सचिव उत्तराखण्ड के द्वारा ग्रीन बिल्डिंग परियोजना के कार्य को समय से पूरा करने से संबंधित दिये गये निर्देशों के क्रम में आज 23 जुलाई 2024 को देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा बनायी जा रही ग्रीन बिल्डिंग का देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तीरथपाल सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।

जिसके कार्य संस्था को निम्न निर्देश दिये गये:

1.अधिशाषी अभियंता सीपीडब्ल्यूडी को निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
2. निर्माण कार्य के लिए तुरंत वर्क प्लान सबमिट करने हेतु निर्देश दिए।
2. कार्मिकों की सुरक्षा हेतु पीपीई पहने के लिए भी निर्देश दिए गए।
3. भवन निर्माण परिसर से सटी बाउंड्री की सुरक्षा का भी जायजा लिया।
4. ⁠कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य के दौरान आस पास स्तिथ आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जाये।
5. ⁠कार्य संस्था को कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

ग्रीन बिल्डिंग परियोजना अध्यतन स्तिथि:- ग्रीन बिल्डिंग में फाउंडेशन हेतु राफ्ट में कंक्रीट का कार्य सीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  हल्द्वानी पहुंचते ही सीएम ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, कहा – हर पीड़ित परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़ी है सरकार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!