उत्तराखंड

अपर मुख्य सचिव ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आवास विभाग से सम्बंधित एमओयू की ग्राउण्डिंग के सम्बन्ध में ली समीक्षा बैठक

देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्सेस्टर्स समिट में आवास विभाग द्वारा हस्ताक्षरित एमओयू की ग्राउण्डिंग के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। एसीएस ने शुक्रवार को सचिवालय में इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक में आवास विभाग को एमओयू की ग्राउण्डिंग की प्रगति को इन्वेस्टर्स समिट के पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि सम्बंधित अधिकारी प्रमुख निवेशकों से नियमित रूप से सम्पर्क में रहे तथा एम ओ यू की ग्राउंडिंग का लगातार फॉलोअप करें। इसके साथ ही उच्च स्तर से सभी ग्राउंडिंग की प्रगति की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी की जाए।

विदित है कि आवास विभाग के अंतर्गत कुल 187 MoU प्रस्तावो (रू 45291 करोड़) पर कार्यवाही की गई है, जिसमें केटेगरी A श्रेणी में 56 MoU की ग्राउंडिंग ( रू 4512 करोड़) 15 फ़रवरी तक पूर्ण किया जाना लक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त केटेगरी B व C श्रेणी में 108 MoU (रू 13335 करोड़) आगामी 6 माह में कार्यवाही पूर्ण किए जाने के निर्देश दिये गये हैं।

बैठक में सचिव श्री विनय शंकर पाण्डेय, श्री एस एन पाण्डेय सहित उद्योग विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. तनुज भाटिया को इण्डियाज़ बैस्ट डाॅक्टर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!