
डोईवाला। बेखौफ चोरों ने बीती रात विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला में एक मकान में चोरी को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि घर के लोग किसी काम से दो दिन पहले टिहरी गए हुए थे। उन्होंने अपने पास पड़ोस में रह रहे परिजनों को फोन किया कि वह उनके घर का ध्यान रखें।
सुबह जब उनके पड़ोसी घर का जायजा लेने पहुंचे तो उन्हें मकान के ताले टूटे पड़े मिले। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। चोर ताला तोड़कर पूरा मकान खंगाल गए थे। मकान कि अलमारी और डबल बेड के अंदर का सारा सामान घर में बिखरा पाया गया।
सोबन सिंह रावत दो दिन पहले अपने गांव टिहरी गए हुए थे। और अभी भी टिहरी में ही हैं। इसलिए उनके आने के बाद ही चलेगा कि कितने सामान की चोरी हुई है। उधर चौकी इंचार्ज मुकेश डिमरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
सभासद राजेश भट्ट ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है।