देहरादून। अठूरवाला विस्थापित क्षेत्र ओम प्रकाश ममगाई व सविता ममगाई की पुत्री अदिति ममगाई ने दिल्ली में आयोजित स्टार मिस टीन इंडिया 2022 में स्टार मिस एलिगेंट का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों ने रैंप वॉक करके अपना हुनर दिखाया था । अदिति के परिवार ने बताया कि उसे फैशन जगत में बहुत रुचि है।
इसीलिए 21 जून को दिल्ली में स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में उसने प्रतिभाग किया जिसमें फैशन जगत के प्रसिद्ध हस्तियों ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
और 26 जून को ग्रैंड फिनाले में अदिति ने स्टार मिस टीन एलिगेंट का खिताब जीता। अदिति ममगाई का कहना है कि वह आगे मॉडलिंग कैरियर से अपने परिवार और उत्तराखंड का नाम रोशन करना चाहती है।