अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

जोगीवाला चौक “बाटल नैक” से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

देहरादून। लंबे इंतजार के बाद आज वह दिन आ गया जब प्रशासन ने चेतावनी की

समय सीमा पूरी हो जाने के बाद जोगीवाला चौक से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया।

 

देहरादून या हरिद्वार से आने पर जोगीवाला पर लगने वाला ट्रैफिक जाम पिछले काफी

समय से सिरदर्द बन चुका था। आज सुबह भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन ने

अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्यवाई शुरू की। खबर लिखे जाने तक अतिक्रमण

हटाने का काम जारी है। अवैध दुकानों के टूट जाने से जोगीवाला चौक का रूप

बदला-बदला दिखने लगा है।

ये भी पढ़ें:  डीएम सविन बसंल की सख्ती से झुलसे कर्मचारी को मिला न्याय, कंपनी देगी पूरा वेतन, उपचार और नौकरी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!