चमोली। देवखाल चमोली में एक अल्टो 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
जिससे उसमे सवार 2 लोगों की मौत हो गई।
चौकी गोचर द्वारा SDRF को सूचना मिली की देवखाल, ग्राम नंदप्रयाग, जनपद चमोली में एक वाहन खाई में गिर गया है ।
सूचना पर पोस्ट गोचर से ASI भगत कंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर रवाना हुई।
घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि पोखरी- गोपेश्वर मार्ग पर देवखाल नामक राजस्व क्षेत्र में एक आल्टो वाहन अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है।
SDRF टीम द्वारा रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे।
दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों शवों को खाई से निकालकर पटवारी को सुपुर्द किया गया।
वाहन संख्या :- UK11TA2749
*मृतक का नाम* :-
1. अनिल सेमवाल पुत्र चक्रधर सेमवाल, उम्र-28, निवासी :- छेमी(देवखाल), चमोली ।
2. संजय पुत्र चंद्र शेखर, उम्र-36, निवासी-(गणाई) जोशीमठ, चमोली ।