मंत्री रेखा आर्य बोली गलतफहमी की वजह से पहुंची थी एयरपोर्ट
देहरादून। सोशल और दूसरे मीडिया में चल रही खबरों का खंडन करते हुए मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वो गलतफहमी की वजह से एयरपोर्ट पहुंची थी। उन्हे किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।
दरअसल सुबह साढे ग्याराह बजे जब गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट पहुंचे। तो शाह के स्वागत करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी एयरपोर्ट पहुंच गई। लेकिन जब एयरपोर्ट पहुंचकर उन्हे पता चला कि उनका शाह के स्वागत करने वालों की सूची में नाम नहीं है तो वो वापस लौट गई। जिस पर सोशल और दूसरे मीडिया में खबरें चली कि मंत्री रेखा आर्य नाराज होकर एयरपोर्ट से वापस लौट गई।
इन खबरों का खंडन करते हुए रेखा आर्य ने कहा कि गलतफहमी की वजह से वो एयरपोर्ट पहुंच गई थी। कहा कि उन्हे स्वागत करने के लिए जीटीसी हेलीपैड देहरादून जाना था। लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हे जब पता चला तो वो जीटीसी हेलीपैड को रवाना हुई। उन्हे किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। बल्कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ है।
Back to top button
error: Content is protected !!