अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

“फेल घोषित”- सिंचाई नलकूप से गुस्साए किसानों ने डोईवाला में किया प्रदर्शन

Listen to this article

डोईवाला। टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र निवासियों ने एक साल से खराब पड़े नलकूप को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

कंडल-अठूरवाला के दुर्गा चौक के समीप नलकूप नंबर 9 विगत 1 वर्ष से अधिक समय से खराब है। और सरकार इसे फेल घोषित कर चुकी है।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य करतार सिंह नेगी की अगुवाई में सोमवार को एसडीएम कार्यालय डोईवाला में प्रदर्शन किया गया।

नेगी ने कहा कि एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कहती है वहीं दूसरी ओर सिंचाई के अभाव में खेत बंजर हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने एसडीएम डोईवाला के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा।

और शीघ्र नलकूप निर्माण की मांग के साथ-साथ तीन फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की भी मांग की है।

उल्लेखनीय है कि कंडल अठूरवाला के तकरीबन 5 दर्जन परिवारों के परिवारों की खेती बंजर हो चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है सरकार यदि शीघ्र से शीघ्र नलकूप ठीक नहीं करती और उन्हें फसल का मुआवजा नहीं देती तो वह नलकूप पर ही भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।

नलकूप निर्माण के संदर्भ में सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दो बार शाशन में निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

धनराशि स्वीकृत होते ही काम किया जाएगा
प्रदर्शन करने वालों में सुषमा देवी, बुद्धा देवी, सूजना देवी, राजेश्वरी देवी, प्रेमा देवी, देवकी

देवी, कमला देवी, संगीता देवी, सुरेश सिंह, गुड्डी देवी, आशा देवी, मीना रावत, शांति राणा, मधु भंडारी, सोवती देवी, कमला राणा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  8 और 9 दिसंबर को FRI देहरादून मे आयोजित होगा इन्वेस्टर समिट, ये रोड होगा डाइवर्ट..

Related Articles

Back to top button