उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराज्य

बड़कोट वन विभाग की टीम ने एक और खैर तस्कर को दबोचा- सांभर के सींग भी हुए बरामद

देहरादून। बड़कोट वन रेंज की टीम द्वारा खैर तस्करों का पीछा करते हुए एक खैर तस्कर को धर दबोचा गया।

तस्कर वाहन में खैर के माल को छिपा कर ले जा रहा था। उसके कब्जे से सांभर के सींग भी बरामद हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बड़कोट वन रेंज और लच्छीवाला वन रेंज में खैर तस्करों द्वारा खैर के पेड़ काट लिए गए थे।

जिसके बाद मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

 

पकड़ा गया आरोपी।

वन विभाग की टीमें आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं। दोनों वन रेंजों रनों की टीमें पहले ही तीन आरोपियों को पकड़ चुकी हैं।

रविवार सुबह तड़के 5:30 बजे सिकरोड़ा हरिद्वार से बड़कोट वन विभाग की टीम ने खैर तस्करों का पीछा करते हुए एक पिकअप वाहन को चालक समेत श्यामपुर के पास से धर दबोचा।

इस पिकअप वाहन में खैर के माल को लकड़ी के गुटकों के नीचे ले जा ले रहा था। वन विभाग की टीम को सांभर के ढाई किलो सींग भी बरामद हुए हैं।

वन विभाग द्वारा पिकअप वाहन चालक जावेद पुत्र अजीत सिकरोड़ा हरिद्वार को पकड़ लिया गया है।

जबकि खैर तस्कर ताहिर पुत्र यूनुस निवासी सिकरोड़ा हरिद्वार भागने में कामयाब रहा।

वन विभाग की टीम ने पिकअप संख्या यूके08 सीए 6421 को कब्जे में लिया है।  और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

टीम में वन दरोगा महेंद्र चौहान, चंद्रशेखर भट्ट, मुकेश सजवाण अभिषेक राठौड, बीरेंद्र सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  12 अगस्त को देहरादून सहित 09 जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!