उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

कोरोना से ठप पड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उबारने की मांग

डोईवाला। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों ने केंद्र से मांग करते हुए गाड़ियों पर काले झंडे लगाकर प्रदर्शन करते कर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उबारने की मांग की है।

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री को ज्ञापन भेज मांग की है कि वर्तमान समय में सबसे ज्यादा प्रभावित ट्रांसपोर्ट व्यवसाय हुआ हैं। इसलिए उनके व्यवसाय को उबारने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

काला दिवस मनाते हुए एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग की है कि लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों पर नियंत्रण लगाने के साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों को इंशोरेंस और टैक्स में छूट, बैंक लोन के लिए समय बढ़ाकर ब्याज माफ किया जाए। वहीं व्यवसायिक वाहनों की आयु सीमा दो साल और बढ़ाने के साथ ही माल वाहक गाड़ियों के किराए में बढ़ोतरी कर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उबारने में मदद की मांग की।

ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने एसडीएम डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान से मुलाकात की और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को उबारने के लिए पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। मौके पर डोईवाला ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष गौरव चौधरी ट्रक ऑपरेटर यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अनूप तोपवाल, बलदेव सिंह, बब्बू, परमजीत जीत सिंह, गुरदेव सिंह, चित्र बहादुर थापा, सुखदेव सिंह आदि तमाम सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  काफिला रोक, सेना के जवानों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!