पंतनगर। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इसके बाद वो हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। वो हल्द्वानी में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को 11:50 पर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे।
सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कादिर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद चौधरी सहित अन्य समर्थकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल और पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया सहित अन्य नेता पहुंचे। अरविंद केजरीवाल तीसरी बार उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रहे हैं। लेकिन कुमाऊं में यह उनका पहला दौरा है। इससे पहले वह दो बार देहरादून आए थे। पंतनगर एयरपोर्ट से वह सीधे काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस पहुंचें। वाटिका बैंक्वेट हाल में प्रेसवार्ता करेंगे।
वार्ता के बाद करीब एक बजे वह तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल होंगे, जो बरेली रोड मंगलपड़ाव से रामलीला मैदान हल्द्वानी तक प्रस्तावित है। इसमें केजरीवाल के साथ मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए गए रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल समेत तमाम प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।