आयोग ने पुलिस को दिया 15 दिन में कार्रवाई का आदेश
देहरादून। 12वीं की एक छात्रा से दुष्कर्म का मामला बाल संरक्षण आयोग पहुंचा है। जिसमें छात्रा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कुंआवाला, थाना डोईवाला की एक 12वीं की छात्रा ने बाल संरक्षण आयोग को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वो 12वीं की छात्रा है। और उसके पिता का एक दोस्त पिछले काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है। छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पिता का दोस्त सतीश उनियाल निवासी बालावाला उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। और छात्रा के साथ मार-पिटाई कर आरोपी छात्रा और उसके परिवार को धमकी भी दे रहा है।
आरोपी ने छात्रा को जबरन नशा करवाकर उसके साथ शरीरिक संबध भी बनाएं हैं। आरोपी छात्रा के स्कूल के बाहर आकर छात्रा को धमकी दे रहा है। और बार-बार शरीरिक संबध बनाने का दबाव बना रहा है। आरोपी उसके पास छात्रा का वीडियो होने की बात कहकर लगातार दबाव बना रहा है। छात्रा के पास आरोपी के धमकी और दबाव बनाने के मैसेज भी हैं। जिन्हे छात्रा ने आयोग को दिया है। इस संबध में बाल संरक्षण आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को 15 दिन में इस प्रकरण की जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।