डोईवाला। डोईवाला में राजाजी राष्ट्रीय पार्क की सीमा से सटे हुए झबरावाला, बुल्लावाला में एक मकान के ऊपर एक भारी पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
मकान मालिक अमरजीत सिंह पुत्र बक्शीश सिंह ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि झबरावाला, बुल्लावाला के अंतर्गत का कांसरों रेंज से सटे हुए क्षेत्र में उनका मकान है। बीती रात चले आंधी तूफान से पार्क क्षेत्र से लगभग एक 100 फीट लंबा पेड़ के मकान के ऊपर गिर गया। जिससे उनका मकान और गौशाला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और राजाजी पार्क के निदेशक से मदद की गुहार लगाई है।