उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

तीस लाख कुंतल पेराई लक्ष्य के साथ शुक्रवार को शुरू होगा चीनी मिल का पेराई सत्र, सीएम रावत करेंगे शुभारंभ

तीस लाख कुंतल पेराई लक्ष्य के साथ घूमेगा मिल का पहिया

डोईवाला। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को डोईवाला चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे।

तीस लाख कुंतल पेराई लक्ष्य के साथ चीनी मिल का शुभारंभ किया जाएगा। चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने से गन्ना किसानों के साथ ही गेहूं की बुआई करने वाले किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। काफी किसान ऐसे हैं।

जिन्होंने चीनी मिल को गन्ना सप्लाई करने के बाद अपने खेतों में गेहूं की बुआई करनी है। इसलिए पेराई सत्र शुरू होने से ऐसे किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। किसान और किसान नेता चीनी मिल को जल्द सुचारू चलाए जाने की मांग पिछले काफी दिनों से कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी पेराई सत्र के शुभारंभ के मौके पर शामिल होंगे। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन रावत ने कहा कि शुक्रवार से चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है।

जिसमें मुख्यमंत्री और विस अध्यक्ष शामिल होंगे। कहा कि तीस लाख कुंतल पेराई लक्ष्य के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। किसानों ने 89 प्रतिशत गन्ना अगेती प्रजाति का बोया है। जिससे चीनी की रिकवरी बेहतर होने की संभावनाएं जताई गई हैं।

ये भी पढ़ें:  नगर निगम में होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, ई-कोष वेबसाईट का भी किया शुभारंभ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!