उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसम

सावधान: प्रदेश में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

जिससे अगले कुछ दिनों प्रदेश वासियों को अलर्ट रहना होगा। मौसम विभाग ने बुधवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर में तीव्र बौछारों के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज कलर का अलर्ट जारी किया है।

जबकि बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, चमोली और उधम सिंह नगर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावनाएं जताई गई हैं। जिससे साफ है कि प्रदेश के इन सभी जिलों में रहने वाले लोगों को अधिक सतर्क रहना होगा।

जबकि शुक्रवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और चमोली में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि जब भी मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है तो इसका मतलब बहुत अत्यधिक बारिश होने की संभावनाएं होती हैं। जिसमें सभी को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग मनाई होली, कहा – होली रंगों, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!