Dehradun. भानियावाला गणपति गार्डन के पास एक खेत से शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को को कब्जे में लिया।
बुधवार को चौकी जौलीग्रांट को सूचना प्राप्त हुई कि गणपति गार्डन भानियावाला के पास गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची स्थानीय निवासियों से संपर्क किया गया तो मृतक की पहचान रुकम सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी भानियावाला उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई।
मृतक अपनी पत्नी और पोते के साथ किराए पर रहते थे। मृतक के परिजनों को अवगत करवाकर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाई की है।
पुलिस को मृतक की जेब से जहरीले पदार्थ का एक खाली रैपर बरामद हुआ है। पुलिस को प्रथम दृष्टियता आत्महत्या का मामला लग रहा है।