

डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला की बोर्ड बैठक में वार्ड नंबर 10 के सभासद ने कई प्रस्ताव दिए।
जिन पर बोर्ड बैठक में मुहर लगी। और प्रस्ताव पास किए गए।
सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि उनकी तरफ से बोर्ड बैठक में भानियावाला प्राइमरी स्कूल का नाम शाहिद मंजीत सिंह के नाम पर किये जाने का प्रस्ताव दिया गया।
जिस पर बोर्ड बैठक में मुहर लगी है।
कहा कि वार्ड 10 में विकास कार्यो से जुड़े कई दूसरे कार्यो के प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखे गए। जिन पर बैठक में मुहर लगी है।

