उत्तराखंड

देहरादून से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, कई एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया निरस्त

देहरादून से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है फिरोजपुर रेल मण्डल उत्तर रेलवे में किसान आन्दोलन के कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया गया है वहीं कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है।निरस्त गाड़ियां :-

गाड़ी संख्या 15212 (अमृतसर – दरभंगा ) JCO दिनांक 23.11.2023
गाड़ी संख्या 14632 (अमृतसर – देहरादून ) JCO दिनांक 23.11.2023
गाड़ी संख्या 14631 (देहरादून – अमृतसर) JCO दिनांक 23.11.2023
गाड़ी संख्या 12054 (अमृतसर – हरिद्वार ) JCO दिनांक 24.11.2023

परिवर्तित मार्ग से संचालन :-

गाड़ी संख्या 12407 ( न्यू जलपाईगुड़ी – अमृतसर ) JCO दिनांक 22.11.2023 का परिवर्तित मार्ग फिल्लौर –नकोदर –जालंधर शहर मार्ग द्वारा संचालन किया जायेगा I
गाड़ी संख्या 12238 ( जम्मू तवी – वाराणसी ) JCO दिनांक 23.11.2023 का परिवर्तित मार्ग सुचिपिंड -जालंधर शहर – लोहिया खास -फिल्लौर – लुधियाना मार्ग द्वारा संचालन किया जायेगा I
गाड़ी संख्या 13006 ( अमृतसर – हावड़ा ) JCO दिनांक 23.11.2023 का परिवर्तित मार्ग जालंधर शहर –नकोदर –फिल्लौर मार्ग द्वारा संचालन किया जायेगा I
गाड़ी संख्या 15212 ( अमृतसर – दरभंगा ) JCO दिनांक 23.11.2023 का परिवर्तित मार्ग जालंधर शहर –नकोदर –फिल्लौर मार्ग द्वारा संचालन किया जायेगा

शार्ट ओरिजनेट ( Short Origination ) :-

गाड़ी संख्या 15212 ( अमृतसर – दरभंगा ) JCO दिनांक 24.11.2023 का अमृतसर के स्थान पर सहारनपुर रेलवे स्टेशन से संचालन किया जायेगा

ये भी पढ़ें:  टीबी है तो घबराएं नहीं, एम्स करेगा उपचार; लक्षण पाए जाने पर निःशुल्क इलाज की है सुविधा, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ा रहा संस्थान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!