देहरादून। थाना डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुई की दूधली रोड पर रोड एक एक्सीडेंट हो गया है।
प्राप्त सूचना पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि बाइक पल्सर 220 uk07bk 2350 जिसे चालक रवि कुमार पुत्र हीरालाल निवासी बडोवाला, दूधली देहरादून चला रहा था।
और एक अन्य युवक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था।
जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल स्वयंतः ही सड़क के किनारे खंबे से टकरा गई।
जिसमें उक्त दोनों युवक घायल हो गए जिनको उपचार हेतु hiht जौलीग्रांट अस्पताल भेजा गया, चिकित्सक द्वारा रवि कुमार को मृत घोषित किया गया।