(भाजपा) दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर बूथ स्तर की रूपरेखा बनाई
डोईवाला। भाजपाईयों ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर बूथ स्तर तक पहुंचने की रूपरेखा तैयार की है।
जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर के नेतृत्व में एक बैठक (वर्चुअल मीट) संपन्न हुई। वर्चुअल मीट में केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 30 मई को सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के विषय में जानकारी और क्रियान्वयन बूथ स्तर तक पहुंचाने को रूपरेखा तैयार की गई।
जिलाध्यक्ष ने कह कि 30 मई को मोदी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर सादगी से व 2 गज की दूरी का पालन करते हुए मनाए जाएंगे।
प्रत्येक बूथ पर 2 कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों के पत्रक बाटेंगे। इसके साथ सभी मंडल अध्यक्षों को वर्चुअल मीट कर संगठन के कार्यक्रमों को गति देने के निर्देश दिए। और जिला पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। कहा कोरोना महामारी के कारण हुए इस नए परिवेश में हमे नई तकनीतियों के साथ काम करना होगा।
इस वर्चुअल मीट में जिला महामंत्री अरुण मित्तल, सुदेश कंडवाल, जिला उपाध्यक्ष अमित डबराल, नगीना रानी, शरद रावत, विक्रम नेगी, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, जिला मंत्री सुमन कासव, मीता सिंह, पंकज शर्मा, नीरज चौहान आदि उपस्थित रहे।