
डोईवाला। बुधवार को माजरीग्रांट में कृर्षि विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल होंगे।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला माजरीग्रांट में आईएमए विलेज योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय होगा जिसमें कृर्षि विभाग द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारियां दी जाएंगी। इस बारे में संबधित विभागों को मुख्य विकास अधिकारी की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।