अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनपर्यटन

टहलते समय युवक तीन किलोमीटर गहरी खाई में गिरा, रोप से किया गया रेस्क्यू

देहरादून। आज दिनाँक 17 अक्टूबर 2021को सन्ध्याकाल, एसएचओ जोशीमठ ने SDRF टीम को अवगत कराया कि जोशीमठ में एक व्यक्ति खाई में गिरा गया है,जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से मुख्य आरक्षी सुंदर सिंह बोरा के हमराह टीम घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम को मौके पर ज्ञात हुआ की उक्त व्यक्ति, पंकज पुत्र हरक सिंह ,उम्र 38 निवासी पबुना जोशीमठ, जोशीमठ से 03 किमी0 आगे सैलंन मार्ग पर सड़क के किनारे टहल रहा था। टहलते समय अचानक उक्त व्यक्ति का पैर फिसल गया ओर वह खाई मे गिर गया ।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति को रोप के माध्यम से रेस्क्यू किया गया। उक्त व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से सी.एच.सी अस्पताल भेजा गया।

SDRF रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी सुंदर सिंह बोरा के हमराह आरक्षी हरीश चंद सिंह, आरक्षी विक्रम कन्याल, आरक्षी प्रेम सिंह, आरक्षी विक्रम चंद व उपनल ड्राईवर जसवीर सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  राज्य में ई.एस.एम.एस के अन्तर्गत अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

Related Articles

Back to top button