भाजपाईयों को सात सुझाव व सोशल उिस्टेंसिंग के निर्देश

डोईवाला। भाजपाईयों को हाईकमान की तरफ से सात सुझाव व सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए गए हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार 7 सुझाव व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित हर हाल में किया जाना है। सभी 17 मंडलों में मोदी किट व मोदी टिफन के माध्यम से जरुरतमंदों को राशन व भोजन उपलब्ध कराया गया। कई क्षेत्रों को सैनिटाइज भी किया गया।
कहा कि सभी मंडलों में कुल 12660 जरूरतमंदों को मोदी टिफ़िन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया है। वहीं 594 जरूरतमंदों को मोदी किट के अंतर्गत राशन वितरित किया गया।
महिला मोर्चा द्वारा निर्मित 845 मास्क वितरित किए गए हैं।
जिले स्तर पर 150 कार्यकर्ताओं ने इसमें प्रतिभाग किया है। कार्यकर्ताओं की तरफ से पीएम केयर फंड में ₹पांच लाख बावन हज़ार छ सौ व सीएम रिलीफ फंड में ₹पांच लाख छप्पन हज़ार जमा किए गए हैं।