डोईवाला। भाजपाईयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर माल्यार्पण कर नमन किया।
जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत व मंडल महामंत्री पंकज शर्मा ने पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल के विचार उन्हे सदा प्ररेणा देते रहेंगे। उन्हीं के विचारों पर चलते हुए भाजपा की केंद्र सरकार व राज्य सरकार अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को आगे लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व सभासद राजेश भट्ट, सुंदर लोधी, सभासद ईश्वर रौथाण, पूनम तोमर, राममूर्ति ताई, मनवर नेगी, नितिन बडथ्वाल, सुशील जायसवाल, मनमोहन नौटियाल, पंकज बहुगुणा, सुरेंद्र गुसाईं, विशाल छेत्री, लच्छीराम लोधी, वरुण वधावन सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि पंडित दीनदयाल की जयंती जिला सभी 17 मंडलों के 879 बूथों पर उत्साह के साथ मनाई गई।
कहा कि वे जनसंघ के संस्थापक सदस्य, विद्वान और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वह एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत बनाना चाहते थे। अरुण कुमार मित्तल, सुदेश कंडवाल, अमित डबराल, नगीना रानी, वीर सिंह, शरद रावत, राजेश जुगलान, विनोद कश्यप,
मीता सिंह, सुमन कासव, पंकज शर्मा, नीरज चौहान, दिनेश सती, अनुज गुलेरिया, दिनेश कौशिक, अरविंद चौधरी, गौरव चावला, गणेश रावत, राजकुमार राज, राजेंद्र मनवाल, सुखदेव फर्स्वाण, विनोद कश्यप, अमर सिंह चौहान, दाताराम शर्मा आदि उपस्थित रहे।