उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

कोविड टीकाकरण अभियान को भाजपा ने इन कार्यकर्ताओ को दी जिम्मेदारी

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत जिलाध्यक्ष देहरादून शमशेर सिंह पुण्डीर के निर्देशन में जिला ऋषिकेश में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

जिसमें रक्तदान, स्वच्छता कार्यक्रम, मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी और प्रबुद्ध जन सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं। 24 सितंबर को भाजपा जिला ऋषिकेश के सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।

कोविड-19 टीकाकरण के जिला संयोजक मनीष नैथानी ने कहा कि जिला भर में सभी मंडलों में अधिकाधिक टीकाकरण करवाने की दृष्टि से मंडल स्तर पर संयोजक बनाए गए हैं,

बालावाला मंडल से प्रशांत खरोला, माजरी ग्रांट से कुसुम शर्मा, रानीपोखरी से प्रेम पुंडीर, डोईवाला मंडल से मनवर नेगी, श्यामपुर मंडल से शमा पंवार, वीर भद्र मंडल से वीरेंद्र रमोला, ऋषिकेश से नितिन सक्सेना को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है।

यह जानकारी भाजपा जिला ऋषिकेश संयोजक संपूर्ण सिंह रावत द्रारा दी गई है।

ये भी पढ़ें:  ‘उत्तराखंड पत्रकार महासंघ’ की बैठक में कार्यकारिणी चुनाव समेत कई बिन्दुओं पर हुई चर्चा, पत्रकारों के इंश्योरेंस समेत अन्य मुद्दों को लेकर सूचना विभाग से किया जायेगा संवाद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!