
Doiwala. क्षेत्र में भाजपाईयों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मोदी और धामी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बूथ संख्या 81 में ज़िला मंत्री विनय कंडवाल और बूथ अध्यक्ष आशीष कुमार के साथ घर-घर जाकर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि धारा 370 हटाना ऐतिहासिक है। काफी विकास कार्य उनकी सरकार में हुए हैं।
किसान सम्मान निधि और हर वर्ग के लिए विकास योजना लाकर केंद्र व राज्य ने कार्य किए हैं।
इस अवसर पर प्रवीण भट्ट , सुनील नेगी, बृजमोहन, योगेश कुमार, राजेंद्र शाह रतूड़ी , कैलाश सिंह, गोपाल दत्त बडोला, नवीन नेगी, कृष्णकांत घिल्डियाल, मुकेश राणा , राहुल राणा , अक्षित गुसाईं , अमन राणा आदि उपस्थित रहे।