अपराधउत्तराखंडएक्सक्यूसिवखेलदेशदेहरादूनराज्यविदेश

ब्रेकिंग न्यूज़- ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से मुंबई के लिए किया गया एयरलिफ्ट

Listen to this article

डोईवाला। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को इलाज के

लिए देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई एयरलिफ्ट किया गया है।

अब उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में होगा।

 

ऋषभ पंत को लेकर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची एम्बुलेंस।

बीसीसीआई द्वारा यह निर्णय लिया गया है। ऋषभ पंत को एंबुलेंस के जरिए मैक्स

अस्पताल से जौलीग्रांट एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है, उसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए

मुंबई ले जाया जाएगा. ऋषभ की छोटी बहन एवं अन्य परिजन भी उनके साथ हैं।

अब से कुछ देर पहले शाम सवा तीन एक एम्बुलेंस ऋषभ पंत को लेकर जौलीग्रांट

एयरपोर्ट पहुंची। जहाँ एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद एक एयर एंबुलेंस से ऋषभ को सीधे मुंबई ले जाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 30 दिसंबर की सुबह पंत का रुड़की के पास एक्सिडेंट हो गया था।

पंत खुद ड्राइव करके दिल्ली से अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान उनका एक्सिडेंट हुआ,

जिसमें उनको काफी चोट आई। पंत को इसके बाद देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट किया

गया था। स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक इस कार एक्सिडेंट के दौरान पंत को हुई

लिगामेंट इंजरी के ट्रीटमेंट के लिए बीसीसीआई उनको मुंबई शिफ्ट कर रहा है।

ये भी पढ़ें:  इन्वेस्टर्स समिट में देहरादून आ रहे अडानी, अंबानी समेत शीर्ष-50 उद्योगपतियों के काफिले में चलेंगी सुपर लग्जरी कारें, ये है तैयारी..

Related Articles

Back to top button