गौचर चमोली। बुधवार को आदिबद्री क्षेत्र के सिलपाटा-सुगड मोटर मार्ग पर एक आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 03 व्यक्तियों में से 02 व्यक्तियों क्रमशः उमेद सिंह नेगी उम्र लगभग 45 वर्ष प्रधानाचार्य सिलपाटा इंटर कॉलेज तहसील आदिबद्री, निवासी विकासनगर देहरादून,
व हिमांशू मेंदोला उम्र लगभग 45 वर्ष शिक्षक सिलपाटा इंटर कॉलेज निवासी गढ़ी कैंट देहरादून की मृत्यु हो गई।