उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

राजनाथ सिंह चीन सीमा पर जवानों संग दशहरा मनाने को आज पहुंचेंगे जौलीग्रांट

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन सीमा पर जवानों संग दशहरा मनाने को आज भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

जौलीग्रांट एयरपोर्टसे वो सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा चीन सीमा के लिए रवाना होंगे। रक्षा मंत्री अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उनका पुष्पगुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया जाएगा।

राजनाथ सिंह चीन सीमा पर स्थित आईटीबीपी की चौकियों पर आईटीबीपी जवानों संग दशहरा मनाएंगे। और सेना के शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उनका भगवान बदरीनाथ के दर्शनों का भी कार्यक्रम बताया जा रहा है।

राजनाथ सिंह का यह है पूरा कार्यक्रम

देहरादून। राजनाथ सिंह आज शाम चार बजे भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे। जिसके बाद सीएम धामी द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वो हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून को रवाना होंगे।

देहरादून में रात्री विश्राम के बाद कल सुबह वो सेना के हेलीकॉप्ट से चीन सीमा को रवाना होंगे। जवानों संग दहशरा मनाने और बद्रीनाथ दर्शनों के बाद वो दोपहर एक बजे के लगभग जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वो दिल्ली को रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड पुलिस को तकनीक-सक्षम, संवेदनशील एवं प्रोफेशनल बल बनाना हमारा लक्ष्य – डीजीपी दीपम सेठ

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!