
डोईवाला। रानीपोखरी थाने में एक विवाहिता से मारपीट और विवाहिता को फिनाइल पिलाने का मामला सामने आया है।
हेमंत पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी बाल्मिकी मंदिर पटेलनगर, देहरादून ने तहरीर देते हुए कहा कि तीन वर्ष पहले उनकी भांजी निक्की की शादी राजीव निवासी रानीपोखरी के हुई थी।
बीते 25 जून को निक्की के पति राजीव व उसके ससुर, सास, जेठ ने निक्की के साथ खाना बनाने को लेकर मारपीट की। और उसे फिनाइल पिलाकर मायके छोड़ कर चले गए।
प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 27/2020 धारा 323/328 भा0द0वि बनाम राजीव आदि पंजीकृत किया है। मामले की विवचना की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।