अपराधउत्तराखंडदेहरादून

अठुरवाला में 33 केवी को पेयजल लाइन के साथ बिछाकर लोगों की जान जोखिम में ड़ाली

अठुरवाला विद्युत सब स्टेशन जा रही भूमिगत केबल के ज्वाइंट में हुआ ब्लॉस्ट

डोईवाला। अठुरवाला विस्थापित क्षेत्र में वार्ड नंबर आठ स्टोर लाइन के लोगों का आरोप है कि विद्युत विभाग ने पेयजल लाइन के साथ 33 केबीव की लाइन बिछाकर दर्जनों परिवारों की जान जोखिम में ड़ाल दिया है।

अठुरवाला में कुछ मकानों के ऊपर से 33 केवी की लाइन जा रही थी। जिसको डिस्मेंटल करने के लिए बिजली विभाग ने विद्युत सब स्टेशन अठुरवाला के लिए स्टोर लाइन वाली कॉलोनी के बीच से पेयजल लाइन के साथ 33 केवी की लाइन डाल दी है। जिसमें बुधवार को ओपन केबल ज्वाइंट पर बॉक्स में ब्लॉस्ट हो गया। जिससे ज्वाइंट बॉक्स धू-धूकर जलने लगा।

लोगों का कहना है कि 33 केवी की लाइन पेयजल लाइन के साथ बिछाने से भविष्य में भी ब्लॉस्ट की ऐसी घटनाएं हो सकती हैं। जिस कारण लोगों की जान-माल को खतरा पैदा हो सकता है। 33 केवी की इस लाइन को कॉलोनी के बीच से होकर पेयजल लाइन के साथ नहीं बिछाया जाना चाहिए था। इस केबल को कॉलोनी के बाहर से ही बिजली घर तक ले जाना चाहिए था। और केबल में बीच कॉलोनी में ओपन ज्वाइंट नहीं दिया जाना चाहिए था।

इस संबध में स्थानीय निवासी शैलबाला मंमबाई ने 6 दिसंबर 2020 अधिशासी अभियंता को दिए पत्र में कहा है कि अठुरवाला वार्ड संख्या आठ स्टोर लाइन में 33 आर्मड केबल के ज्वाइंट पोल को हटाकर भूमिगत ले जाया जाए। ऐसा नहीं करने पर पूरी कॉलोनी को खतरा हो सकता है। कनिष्ठ सहायक संग्रह जिला कार्यालय टिहरी गढवाल राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ने पुर्नवास निदेशक टिहरी को इस सबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि पेयजल लाइन के साथ 33 केवी की केबल को भूमिगत किया जा रहा है। जिससे उनके मकान सहित पूरी कॉलोनी पर खतरा मंडरा रहा है। इस संबध में 28 जनवरी 2021 को जिलाधिकारी टिहरी के यहां से अधिशासी अभियंता पुनर्वास खंड टिहरी को भी उचित कार्रवाई को एक पत्र भेजा जा चुका है। जिस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है।

उधर सभासद संदीप नेगी ने कहा कि विद्युत विभाग ने बिना कोई उन्हे जानकारी दिए हुए रात में केबल बिछाई है। जबकि जनप्रतिनिधि को भी इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी। उधर विद्युत विभाग जौलीग्रांट के एसडीओ गुरदीप सिंह ने कहा कि स्टोर लाइन के पास 33 केवी ज्वाइंट केबल किट डैमेज हुई है। टीएचडीसी ने उतरा ही पैसा दिया था। इसलिए ज्वाइंट के पास ओपर केबल अंडरग्राउंड नहीं हो सकती है।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार का ठोस एक्शन प्लान : डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ राज्यभर में बहुस्तरीय अभियान शुरू

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!