दून भवानी रानीपोखरी में 96 प्रतिशत अंको के साथ विवेक नेगी टॉपर, प्रशंसा को अंग्रेजी में 100 अंक
डोईवाला। सीबीएसई कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल, घम्मुवाला, रानीपोखरी के विद्यार्थियो का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
जिसमे विवेक नेगी ने 96% अंकों के साथ स्कूल टॉप किया है। तुषार सिंह बिष्ट 95.2% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। प्रियांशु भट्ट और सप्तऋषि ने 93% अंक प्राप्त किये प्रसंशा पंवार ने अंग्रेजी विषय में 100 अंक प्राप्त करके कीर्तिमान बनाया।
आदित्य कुमार शर्मा ने रसायन विज्ञान विषय में 99 फीसदी तथा तुषार सिंह बिष्ट ने गणित विषय में 98 फाड़ी अंक प्राप्त किये। परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थीयों में से 15% विद्यार्थीयों ने 90% से अधिक तथा 42% विद्यार्थीयों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। 43% विद्यार्थीयों ने 65 % से अधिक अंक प्राप्त किये है।
प्रधानाचार्य पुष्पा उनियाल, निदेशक बीपी उनियाल और मैनेजमेंट द्वारा स्कूल स्टाफ, विद्यार्थीयों एवं अभिभावकों को शत प्रतिशत रिजल्ट की सुभकामनाये दी गई हैं।