उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

“दून ग्रामर स्कूल” में वार्षिकोत्सव व विज्ञान प्रदर्शनी की धूम

दून ग्रामर ने अपना वार्षिक दिवस धूमधाम से मनाया

देहरादून। दून ग्रामर स्कूल अठुरवाला का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडलो कि प्रदर्शनी भी लगाई।

डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कहा कि विद्यार्थियों ने बेहतर प्रस्तुति दी है। कहा कि 90 प्लस नम्बरों से ज्यादा जरूरी संस्कार हैं।

जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार दिए गए। स्पेस विषय पर विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), सामाजिक विज्ञान, गणित, गगनयान, भाषा के मॉडल और कला अभिव्यक्ति की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के अंतर्गत पीपीटी, पोस्टर मेकिंग, क्विज कंपटीशन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत गीत, गणेश वंदना, गढ़वाली नृत्य नाटिका, श्री सेम मुखेम नागरजा, हिंदी नाटक वृद्धाश्रम अंग्रेजी नाटक ‘ड्रग अब्यूज’ व ‘द बुक दैट चेंज द वर्ल्ड’ भारतीय और लोक नृत्य शामिल थे।

अंग्रेजी नाटक ड्रग अब्यूज के द्वारा परिवार में होने वाली अशांति और अव्यवस्थाओं को दिखाते हुए समाज में दिन प्रतिदिन फैल रही नशे की प्रवृति की आदतों का चित्रण किया गया।और अभिभावकों के साथ नशाखोरी के विरुद्ध सामूहिक शपथ ली गई।

संगीत क्लब द्वारा ऑर्केस्ट्रा की मधुर प्रस्तुति के साथ ताल में तालमेल बिठाते हुए संगीत वाद्ययंत्रों की
जुगलबंदी ने समा बांध दिया। देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्य ‘ उरी अटैक’ की प्रस्तुति ने अभिभावकों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूर्णिमा अधिकारी, प्रबंधक आशीष चमोली, संजय चमोली, महाप्रबंधक मनोरमा चमोली, विक्रम नेगी, ईश्वर रौथाण, संदीप नेगी आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेल के प्रचार प्रसार के तहत जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!