
डोईवाला। ऑपरेशन सत्य के तहत मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री और नशे पर रोकथाम लगाए जाने को कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने चौकी जौलीग्रांट के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गणपति वैडिंग प्वाइंट भानियावाला के पास से आरोपी मो0 नवाजिस (22) पुत्र मो0 सगीर निवासी ग्राम दोघली थाना कीरतपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश, हाल पता मुस्लिम बस्ती भानियावाला को 217 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में मु0अ0सं0 259/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने कहा कि नशे के कुछ और सौदागर पुलिस के रड़ार पर हैं। जिन पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।