उत्तराखंड

राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये सीएम धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्रियों को दी बधाई

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को रामनिवास बाग जयपुर, राजस्थान में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान का नया नेतृत्व राजस्थान को डबल इंजन की तेज गति से सर्वांगीण विकास के नये आयाम स्थापित करने में भी सफल होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ. प्रेम चंद बैरवा एवं दिया कुमारी को भी राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें:  देहरादून जिला अधिकारी का सराहनीय निर्णय, शहर के प्रमुख व्यस्ततम चौराहों पर धरना प्रदर्शन, जुलूस, शोभायात्रा, रैली पर प्रतिबंध

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!