उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

370, 35ए को समाप्त कर मुखर्जी के स्वप्न को किया साकार: भाजपा

मुखर्जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

डोईवाला। नगर मंडल डोईवाला में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया।

मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सजनसंघ का एकसूत्री बीजमंत्र एक राष्ट्र, एक प्रधान, एक विधान, एक निशान के लिए किये गए अविस्मरणीय बलिदान को भाजपाई नमन करते हैं। श्रद्धांजलि स्वरूप वर्तमान भाजपा सरकार ने कश्मीर में धारा 370, 35ए को समाप्त कर मुखर्जी के स्वप्न को साकार करने का काम किया है।

कहा कि भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है जो कि अन्य दलों से भिन्न है। इसका प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सच्ची निष्ठा के साथ निरंतर क्रियान्वित रहता है। इसका श्रेय उन पुरोधाओं को ही जाता है जिन्होंने हमेशा राष्ट्रहित के लिए स्वयं का बलिदान देते हुए आने वाले भविष्य के लिए एक मिसाल कायम की है।

भाजपा का प्रत्येक सदस्य निरंतर एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता है। कार्यकर्ता समाज से जुड़कर अपनी विशेषता के अनुरूप विकसित होकर सदैव अग्रसर रहते हैं। इस अवसर महामंत्री पंकज शर्मा व मनवर नेगी, सभासद संदीप नेगी, वेदप्रकाश कंडवाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, जिला महामंत्री ममता नयाल, आशा सेमवाल, पूनम चौधरी, राममूर्ति, उषा कोठारी, पूनम तोमर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी,

सभासद हिमांशु राणा, ईश्वर रौथाण, संदीप नेगी, रोहित क्षेत्री, निशांत थापा, मनमोहन नौटियाल, सोनू गोयल, मोहन सिंह चौहान, संपूर्णानंद ध्यानी, कुंवर सिंह सजवाण, आनंद सिंह पंवार, दिगम्बर सिंह नेगी, नवीन चन्द्र जोशी, जोध सिंह बंगारी, प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग मनाई होली, कहा – होली रंगों, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!