दून भवानी को ‘ए’ श्रेणी स्कूल के रूप में मिला स्थान, सीबीएसई ने दिया सम्मान

बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए दून भवानी को सीबीएसई ने किया सम्मानित
देहरादून। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2019 में बेहतर परीक्षाफल के लिए रानीपोखरी, घम्मूवाला के दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल को सम्मानित किया गया है।
प्रधानाचार्य पुष्पा उनियाल ने कहा कि उनके विद्यालय ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षाफल प्राप्त किया है। जिस कारण उनके विद्यालय को सीबीएसई ने प्रशस्ति पत्र दिया है।
सीबीएसई ने परीक्षाफल और विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर दून भवानी को ए श्रेणी स्कूल के रूप में स्थान दिया है। इतना ही नहीं बोर्ड आसपास के जिन विद्यालयों के परीक्षाफल असंतोषजनक हैं। उन्हे गाइड करने की जिम्मेदारी दून भवानी को सौंपी गई है। विद्यालय के निदेशक बीपी उनियाल ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से ही विद्यालय को ए श्रेणी का दर्जा दिया गया है। कहा कि बीते दो अक्टूबर को उनके विद्यालय के विद्यार्थियों को देहरादून में डीजीपी द्वारा सम्मानित किया गया था।