“रुद्राक्ष” से बद्री-केदार दर्शनों को रवाना हुए सीएम योगी
देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बद्री-केदार दर्शनों के लिए जौलीग्रांट से रुद्राक्ष एविएशन के स्काई वन हेलीकॉप्टर को भेजा गया।
इस हेलिकॉप्टर ने जौलीग्रांट से फ्यूल लेकर दोपहर लगभग ढाई बजे नरेंद्रनगर के लिए उड़ान भरी। नरेंद्र नगर से हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर केदारनाथ के लिए रवाना हुआ। लेकिन केदारनाथ में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को बद्रीनाथ ले जाया गया। योगी आदित्यनाथ के बद्रीनाथ दर्शनों के बाद रविवार को उन्हें केदारनाथ दर्शनों के लिए ले जाया गया। रुद्राक्ष एविएशन के प्रबंधक पीके छाबरी ने कहा कि एमआई 17 सीरीज के स्काई वन हेलीकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री योगी को बद्री-केदार के दर्शन के लिए ले जाया गया। लेकिन केदारनाथ में मौसम खराब होने के कारण सीएम योगी ने बद्रीनाथ के दर्शन किए। उसके बाद वो केदारनाथ को रवाना हुए।