उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीतिराज्य

गन्ना किसानों से जुड़ी बड़ी खबर- 23 से 31 दिसंबर तक का गन्ने का भुगतान जारी

पिछले वर्ष की अपेक्षा अब तक लगभग रू0 17.79 करोड़ अधिक गन्ना पेमेंट मिलने पर कृषकों में खुशी

डोईवाला। आज डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला ने भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के

माध्यम से दिनांक 23.12.2022 से 31.12.2022 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति

किये गये गन्ने का भुगतान रू0 7,82,10,000/- की चौथी किश्त जारी की है।

मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में अब तक विगत पेराई सत्र में किये गये भुगतान की अपेक्षा रू0

17.78 करोड़ अधिक का भुगतान समिति में भेजा गया है, इस प्रकार मिल द्वारा गन्ना मूल्य

भुगतान मद में अब तक कुल रू0 29,65,42,000/- समितियों को जारी किये जा चुके हैं।

डोईवाला शुगर मिल द्वारा दिनांक 17.02.2023 को सहकारी गन्ना विकास,

समिति डोईवाला को रू0 3,50,93,000/-, देहरादून समिति को रू0 1,60,79,000/-,

ज्वालापुर समिति को रू0 62,46,000 /- रूड़की समिति को रू0 1,80,84,000/-,

लक्सर समिति को रू० 12,85,000/- एवं पाँवटा समिति को रू0 14,23,000/- कुल रू0

7,82,10,000/- के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये जिससे कई हजार कृषक

लाभान्वित होंगे। मिल द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक सहकारी गन्ना विकास, समिति

डोईवाला को कुल रू0 12,93,29,000/-, देहरादून समिति को रू० 6,20,46,000/-,

ज्वालापुर समिति को रू० 2,81,90,000/-, रूड़की समिति को रू0 6,65,41,000 /-,

लक्सर समिति को रू0 51,93,000/- एवं पाँवटा समिति को रू0 52,43,000/-कुल रू0

29,65,42,000/- गन्ना मूल्य का भुगतान जारी किया जा चुका है।

सहकारी गन्ना विकास समितियों के सम्मानित कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान होने पर

हर्ष व्यक्त कर डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक

डी०पी०सिंह एवं मिल प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:  मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून ने सर्दियों में बढ़ते हार्ट अटैक के प्रति किया जागरुक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!