उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
10 सुत्रीय मांगों को लेकर मुखर हुई किसान कांग्रेस
डोईवाला। किसान कांग्रेस ने 10 सूत्री माँग पत्र में किसानों की समस्याओं को उठाया।
डोईवाला किसान कांग्रेस ने कृषि विभाग डोईवाला व उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्टपति को किसानों की मांगपत्र भेजा। किसान कांग्रेस डोईवाला अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि गन्ने मूल्य का भुगतान अति शीघ्र करने और 15 दिनों तक भुगतान नहीं होने पर ब्याज के साथ भुगतान की मांग की गई।
किसानों का कृषि ऋण माँफ करने, किसानों का बिजली पानी का बिल माँफ करने, खराब फसल का मुआवजा देने, फसल बीमा किस्त भुगतान करने, बीज खाद औजारो के साथ टैक्टरों पर छूट देने साथ ही किसानों को डीजल पर भी छूट देने की माँग की गई है।