डोईवाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर नागल बुलंदावाला, दूधली क्षेत्र में जनजागरुकता अभियान चलाया।
जिसमें सभी पेट्रोल पंपो पर पंप्लेट बांटकर लोगों को लोगों को बताया गया कि कोरोनाकाल में तेल की कीमतें घटनी चाहिए थी। लेकिन केंद्र व राज्य सरकारों कीमतें लगातार बढा रही हैं। डोईवाला नगर मे नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री लच्छीवाला में मोहित उनियाल, रानीपोखरी में मोहित नेगी हर्रावाला में सागर बिष्ट के नेतृत्व में पेट्रोल पम्पों पर तेल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर पर्चे बाँटे गए।
इस अवसर पर उम्मेद बोहरा, जसवन्त सिंह, सुनील दत्त, बसंत थापा, जगमोहन रावत, रणजीत सिंह बॉबी, भगवान सिंह, अजय रावत, राजन पाल, सौरव उनियाल, माधव सिंह, रफल सिंह, संदीप थापा, धन सिंह बोहरा, त्रिलोक बोहरा आदि उपस्थित रहे।