डोईवाला में सड़कों का बुरा हाल, कांग्रेस ने उठाए कई सवाल
डोईवाला। तमाम राजनैतिक दल विरोध प्रदर्शन करने और सरकार को जगाने के लिए कई तरह के पैतरे आजमाते हैं।
विरोध प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने डोईवाला में एक अलग ही तरीका आजमाया है। डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत शुगर मिल एरिया के निकट डोईवाला-बुलावाला मार्ग पर हल्की सी बारिश से भी पानी इकट्ठा हो जाता है। जिससे इस जगह पर मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है।
कांग्रेस के नेताओं ने सरकार और लोक निर्माण विभाग को जगाने के लिए तालाब बने इस मुख्य मार्ग पर धान की रोपाई करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसे के ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि डोईवाला में सड़कों का बुरा हाल है। बरसात में सड़कों पर जब पानी भरने लगा तो सरकार के निर्देश पर संबधित विभाग सड़कों पर टल्ले लगाने का कार्य कर रहा है।
जबकि इस कार्य को बरसात से पहले किया जाना चाहिए था। डोईवाला के रानीपोखरी क्षेत्र और थानों क्षेत्र के दर्जनों पहाड़ी गांवों में अब तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। बरसात में भूस्खलन आदि के कारण डोईवाला के पहाड़ी इलाकों का संपर्क थानों और भोगपुर से टुट जाता है।
मैदानी क्षेत्रों में भी सड़कों की बुरी स्थिति है। नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि कांग्रेस तालाब बन चुकी सड़कों पर धान की रोपाई करके अपना विरोध प्रदर्शन कर रही है। जिससे सोई हुई सरकार जाग सके। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।