डोईवाला। ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के आह्वान पर डोईवाला चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लगातार बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर राज्य सरकार का पुतला दहन किया।
जिलाअध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए कांग्रेसह विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा राज में नौजवान रोजगार नहीं होने से बहुत परेशान और महिलाएं, किसान, छोटे व्यापारी मंहगाई से जूझ रहे हैं। डीजल व पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं।
देश का विकास जुमले बाजी में हो रहा है। जब तक सही नियोजन नहीं होगा, तब तक रोजगार के अवसर पैदा नहीं हो सकते हैं। रोजगार पैदा करने के लिए छोटे छोट कुटीर उद्योग पैदा करने होंगे।
कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि देश और राज्य की सरकार जन विरोधी है। भाजपा शासन में कभी प्याज़ कभी टमाटर के दाम आसमान छूने लगते हैं। किसान की कमर तोड़कर उसको अपंग बना दिया गया है। किसान काँग्रेस के उम्मेद बोरा ने कहा कि ये सरकार ग़रीब व किसान विरोधी है आज ग़रीब की थाली से निवाला इस सरकार ने छीन लिया है।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारी रणजीत सिंह बॉबी, सभासद बलविंदर सिंह, सभासद अब्दुल क़ादिर, सुरेंद्र सिंह , राहुल सैनी, भारत भूषण पेले, बाबूलाल, उम्मेद बोरा, नवीन मिश्रा, मनोज नेगी, अमित मनवाल मीतू, सभासद संजय खत्री, रेहमान अली, अजय रावत, राजन पाल, जसवन्त सिंह, प्रीतपाल सिंह, प्रदीप सिंह, आदि मौजूद रहे।