देहरादून। कांग्रेस ने कहा कि राज्य सरकार को मजदूर विरोधी कानून को वापस लेना चाहिए।
पूर्व मंत्री और इंटक प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने श्रमिको के यूनियन बनाने के मौलिक अधिकारो मे कटौती कर प्रबंधन को मजदूरो का और अधिक शोषण करने का अधिकार देकर बहुत गलत किया है।
राज्य सरकार ने अपनी मजदूर विरोधी नीति का परिचय देकर मजदूर व श्रमिक संगठनो को आंदोलन के लिए मजबूर किया किया है। उनकी मांग है की सरकार इस काले कानून को तत्काल वापिस ले। वहीं राज्य सरकार को कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए टेस्टिंग सुविधा, वेंटिलेटर ,कीट्स व दवाओ के इन्तेजाम के अलवा क़वारन्टीन केन्द्रो को व्यवस्थित करे । इस मामले मे राज्य सरकार अभी तक विफल रही है।