
डोईवाला। प्रमोद कपरुवाण शास्त्री को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल द्वारा डोईवाला,नकरौंदा निवासी प्रमोद कपरुवांण शास्त्री को संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व नाथुवावाला निवासी सुनील थपलियाल को परवादून जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया । स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जा रहा है । महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कर्मठ व्यक्तित्व को सौंपी गई जो बहुत ही हर्ष का विषय है । उनसे उम्मीद की जाती है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश व जिला स्तर पर पंचायत व नगर निकाय क्षेत्र में संगठन को मजबूती मिलेगी व मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिये निरंतर प्रयास किया जाएगा ।