उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री को डाक से भेजा चुल्लू भर पानी

यूपी की घटना को लेकर कांग्रेस और यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

डोईवाला। हाथरस में देश की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद एवं महिला एवं बाल विकास केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को डाक द्वारा चुल्लू भर पानी भेजकर आक्रोश व्यक्त किया है।

ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जिस प्रदेश से चुनकर आई हैं, उसी प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री ने अभी तक पीड़ित परिवार के लिए दो शब्द तक नहीं कहे हैं। जबकि अन्य छोटे-छोटे मामलों में वो विपक्ष पर निशाना साधने से नहीं चूकती हैं।

काँग्रेस कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि पीड़ित बेटी बिना परिवार को बताएं पीड़ित आधी रात को ही दाह संस्कार कर दिया गया। प्रदर्शन के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, सुनील दत्त पूर्व प्रधान, जसवंत सिंह, नागेंद्र सिंह सभासद, अब्दुल कादिर, अनीस अहमद, रविंद्र सिंह, रफल सिंह, काशी राम भूतपूर्व सैनिक, राहुल कुमार, योगेश गुरुंग आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं यूथ कांग्रेस डोईवाला के द्वारा इसी घटना को लेकर एक कैंडल मार्च निकाला गया। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि हाथरस में जो जघन्य अपराध हुआ है।

इस मामले में दोषियों को जल्द से ज्लद फांसी दी जानी चाहिए। इस मामले में यूपी सरकार और पुलिस का रवैया निराशाजनक रहा है। मनोज नौटियाल ने कहा कि हिंदू धर्म में रात को किसी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता लेकिन यूपी में रात दो बजे पीड़िता के मृत शरीर को जला दिया गया। सागर मनवाल जी ने कहा कि  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

ये भी पढ़ें:  टीबी जांच को डोर टू डोर जाएगी मोबाइल टेस्टिंग वैन: डॉ धन सिंह रावत

इस मौके पर सोनिका चौहान, सुषमा, रजनी, सविता सुदेश, पार्वती, बिना, सुनीता, नीलम, छोटी, उर्मिला, मनोज पाल, सूरज भट्ट, सावन राठौर, शुभम कंबोज, अनुज कनौजिया, गोलू, आसिफ, आरिफ, हेमंत, रवि नेगी, आरिफ, सादिक, मोहम्मद रजा, विनोद, हिमांशु पाल, धीरज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!